ज़मानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन शिविरार्थियों ने चक्का बांध स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर व गंगा घाट व सीढ़ियों की साफ सफाई की। एन. एस. एस. प्रथम इकाई के शिविरार्थियों ने चक्काबांध गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया और गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में डोर टू डोर जाकर ग्रामवासियों स्वच्छता से जुड़कर सहयोग करने की अपील की।
इकाई द्वितीय के स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाओं ने लमुई में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अनिवार्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे सहित अनेक गगनचुंबी नारे लगाते भ्रमण करते नजर आए।
शिविरार्थियों की दिनचार्य बड़ी उम्दा है।जागरण प्रातः 6:00 बजे , 6 से 6:45 बजे तक नित्य कर्म, 6:45से 7:15 प्रार्थना व्यायाम, 7:15 से 7:45 नास्ता चाय, 7:45 से 12:30 परियोजना कार्य 11:30 से 12 :30 स्नान, 12:30 से 1:30 भोजन, 1:30 से 2:30 विश्राम, बौद्धिक कार्यक्रम 2:30 से 4:15, चाय 4:15 से 4:30, खेलकूद एवं ग्राम संपर्क 4:30 से 6:00,अवकाश 6:00 से 6:30, 6:30 से 7:00 समितियों की बैठकें एवं कार्यों का मूल्यांकन, भोजन रात्रि 7:00 से 8:00 भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम 8:00 से 10:00 तदुपरान्त 10:00 बजे शयन। बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठतम आचार्य डॉ. शरद कुमार ने बजट पर विस्तार से चर्चा की और स्वयंसेवक, सेविकाओं का मार्गदर्शन किया।
इसी क्रम में आचार्य गोवर्धन पांडेय ने नमामि गंगे एवं मां गंगा के धार्मिक महत्व पर शिविरार्थियों का ज्ञानवर्द्धन किया। स्वयं सेवक, सेविकाओं ने आचार्य जी से कतिपय प्रश्न भी किये जिसका उन्होंने बेहतरीन उद्धरणों से बताया। आज की शिविर गतिविधियों में पूजा पटेल, सोनाली शर्मा, रूबी खातून, नाजिया परवीन, आकांक्षा प्रजापति, पूजा वर्मा, मुक्ति श्रीवास्तव, अर्चिता सिंह, शशिकला, सुप्रिया सिंह, रुबीना खानम, अनिल कुमार, अब्बास अंसारी, राहुल कुमार, सुनील कुमार चौरासिया आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री व आभार कनिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मातेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय आई. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, रोवर्स प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, बलिराम सिंह आदि उपस्थित रहे।