जमानियां। कोतवाली क्षेत्र स्थित ईंट भट्टों पर लगातार छापेमारी कर अवैध ढंग से बनाई जा रही शराब की बरामदगी व बनाये जाने वाले सामग्री को नष्ट करने की विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन गौड़ की नेतृत्व में आस पास के ईंट भट्टों से लेकर बिहार से सटे गांवों के ईंट भट्टो पर छापेमारी की गयी। साथ ही आस पास की देशी शराब की दुकान पर भी गहन छानबीन की गयी। सरहुला नहर स्थित धुस्का गांव में देशी शराब की दुकान पर भी छापेमारी की गयी। जिसमे दुकानदार द्वारा काफी अनियमितता पायी जाने पर जुर्माना वसूल कर विभागीय स्तर पर कार्यवाही की गयी। आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन गौड़ ने बताया कि अवैध ढंग से बनाई जा रही और बेचीं जा रही शराब को रोकने के लिये अभियान आगे भी चलता रहेगा। छापेमारी के दौरान मुहम्मद सैफी,मुहम्मद आमिर खान आदि आबकारी पुलिस कर्मी उपस्थित।