रोजगार मेला,810 अभ्यार्थियों में 152 का हुआ चयन

रोजगार मेला,810 अभ्यार्थियों में 152 का हुआ चयन

गाजीपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0 प्रजापति ने बताया है कि बुुद्धवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन तथा जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेंले का आयोजन किया गया।

मेले में प्रतिभाग कर रहें उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा 20 रोडवेज चालकों का चयन बस चलवाकर किया गया तथा एक्सजेट एक्वा प्रा0 लि0 मिर्जापुर द्वारा 12 अभ्यर्थियों का चयन,बिनुथना फर्टिलाईजर्स द्वारा 21 अभ्यर्थियों का चयन जयाशक्ति बायो टेक्नालाजी प्रा0लि0 कानपुर द्वारा 24 अभ्यर्थियों का चयन शिवशक्ति बायो टेक्नालाजी प्रा0लि0 वाराणसी द्वारा 27 अभ्यर्थियों का चयन, बायोटेक रिसर्च इन्स्ट्टीयूट इण्डिया द्वारा 23 अभ्यथियों का चयन तथा ओम हिमालया एग्रोटेक प्रा0लि0 लखनऊ द्वारा 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेले  लगभग 810 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा कुल 152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें 35 आई0टी0आई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी सम्मिलित है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर मिशन मैनेजर, कौशल विकास, गाजीपुर तथा रोडवेज विभाग के ए0आर0एम0 बालेन्दू तिवारी, वरिष्ठ फोरमैन अजय कुमार, अरविन्द सिंह सुशील तथा चालक आफताब आलम एवं जिला सेवायोजन के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।