ज़मानियां। स्टेशन बाजार के प्रशांत नगर कॉलोनी स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिन्हा के आवास श्रद्धांजलि का आयोजन कर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र सिंह ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है जहां सरकार, सेना व आतंकियों के हाथ की कठपुतली है। क्योंकि पाकिस्तान प्रत्यक्ष युद्ध में भारत का सामना नहीं कर सकता, इसलिए छद्म युद्ध में लगा हुआ है। हमारी सेना का मनोबल ऊंचा है और वह आतंकियों की कार्यवाई का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूँ कि सीमा पर चौकसी बढाई जाय और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता न किया जाय। इस कार्य में सम्पूर्ण राष्ट्र सहित विश्व के तमाम शक्तिशाली देश भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
गोष्ठी में पूर्व प्रधानाचार्य हीरा लाल उपाध्याय, छेदी सिंह, डॉ. सुरेश राय, रमाशंकर सिंह, सियाराम शर्मा, उमाशंकर सिंह, डॉ. कुंदन पांडेय, काशीनाथ, रामाश्रय , रमेश सिंह, धनन्जय द्विवेदी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह तथा संचालन डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।