ज़मानियां। स्टेशन बाजार का दक्षिणी क्षेत्र, कॉलेज रोड़ पर 3 से 10 वर्ष के छोटे बच्चे जिनके अस्त्र हैं पाकिस्तान विरोधी पम्पलेट,हाथ में कैंडिल और जिह्वा पर जबरजस्त आक्रोश।इसी क्रम में पाकिस्तान मुर्दाबाद, मुर्दाबाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, होश में आओ , होश में आओ। जब तक सूरज चांद रहेगा, वीर सपूतों तेरा नाम रहेगा की गगनचुंबी बुलन्द ध्वनि।
मैं भी आवश्यक कार्य से रौशन फोटो पैलेश में बैठा हूं बुलन्द आवाज़ ध्यान खींचती है , बच्चों को रोकता हूं, उत्साह, अदम्य इच्छा शक्ति कुछ गुजरने की है। एकदम छोटे बच्चे का झुककर सिर सहलाता हूं और पूंछता हूं ये क्या कर रहे हो। बड़ी बड़ी आंखें निकालने के अंदाज में कहता है-पाकिछटांन न हमरे सेना के न मरले ह, हमउ ना छोड़ब। अन्य बच्चे का भी उत्साह कम नहीं जुलूस के साथ वे पाकिस्तान में जाकर इसका बदला लेंगे ये उनका ख्वाब है।बड़ी बेबाकी से भारत माता की जय बोलते हैं । कोई लाग लपेट नहीं लेकिन आक्रोश देखने लायक।अगर ईश्वर कहीं हैं तो निश्चित ही इनकी पुकार सुनेगा और हमारे शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा।
रैली में कु.अदिति -7,छोटू -3,भोला-4,मट्टू -6, गणेश-8, अंकित -10, अंकित सिंह-10, मुककुन-10,शिवांसू-10, रोहित गोस्वामी-11,शिवशंकर-11, भरत -11,हिमांशु -12, आयुष केशरी-13, प्रिंस -13, रोहित-14,रुद्र प्रताप सिंह-12, अखण्ड प्रताप सिंह-10,करन सिंह-5,अनिकेत सिंह-13,ध्रुन सिंह-12,गोल्डी राय-12,प्रिंस जायसवाल-13, राजा सिंह-15,विवेक चौरसिया-5 मौजूद रहे।हिन्दू पी०जी०कालेज के हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रो० डा०अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।