पुलवामा हमले में जवानों के शहादत पर शोक सभा का हुआ आयोजन

पुलवामा हमले में जवानों के शहादत पर शोक सभा का हुआ आयोजन

गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी के हनुमान मंदिर परिसर में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की बैठक आहूत कि गई।जिसमें संगठन की मजबूती बल देते वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा पुलवामा हमले में जवानों के शहादत पर शोक सभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी व आगामी संगठनात्मक समीक्षा बैठक का रूप रेखा तैयार किया गया।

महासभा के जिलाध्यक्ष डां० रामनाथ गोड़ ने बताया कि शहर के शिव/साँई मन्दिर,नावापुरा में सक्रिय व जिम्मेदार गोंड सज्जनों की एक अति आवश्यक समीक्षा बैठक 10 मार्च दिन रविवार सुबह दस बजे को आहूत की गई है।जिसमें अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा,गोंड वेलफेयर एम्प्लाई एसोसिएशन के जनपदीय एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी व सदस्य गण के साथ जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक,पेशेवर व व्यवसायी गण अनिर्वाय रूप से इसमें भाग लेने व इस महत्वपूर्ण बैठक में अपना वैचारिक योगदान देकर समीक्षा बैठक को सफल बनाने में सहयोग करने का अपील किया ।इस मौके संकठा, गिरीश, राजेन्द्र, जोखू, बब्बन,रामनिवास, कमला, सत्येन्द्र, उमेश, हरिश्चन्द्र, फूलमैन,अनील, भृगुनाथ, जयप्रकाश, जयश्री, मनोज, सत्यनरायण, कैलाश, नन्दलाल आदि लोग मौजूद रहे।