ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत,एन.एच.97(24)जाम

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत,एन.एच.97(24)जाम

ज़मानियाँ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सब्बलपुर कला में शिव मन्दिर के पास गुरुवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 97 (24) को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह मौके पर पहुचे व चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार सब्बलपुर कला निवासी दया प्रजापति 65 वर्ष बृहस्पतिवार की सुबह पैदल ही सब्बलपुर खुर्द मेडिकल स्टोर से दवा लेकर वापस घर आ रहे थे और जैसे ही सब्बलपुर कला शिव मन्दिर पहुचे अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ जाने से घायल हो गये और अनियंत्रित ट्रक शिव मंदिर पास गड्ढा में फंस गयी। गम्भीर रूप से घायल वृद्ध को परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गयी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई की।मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों से ट्रक चालक को छुड़ा कर प्राथमिक उपचार करा कर कोतवाली ले आयी और ट्रक को भी अपने कब्जे में लिया।घटना स्थल पर शव आते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।घटना की सुचना पर पहुचें तहसीलदार आलोक कुमार के सामने ग्रामीणों ने मृतक परिजन के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन स्तर से मुआवजा के साथ हर सम्भव सहायता दिलायी जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

12 मार्च को थी छोटे बेटे की शादी

दया प्रजापति के कुल चार बेटे थे तीन बेटो की शादी हो चुकी थी।सबसे छोटे बेटे की 12 तारीख को शादी होने वाली थी ।इस घटना से घर मे खुशी का माहौल गम में बदल गया।