जमानियां। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को तहसीलदार आलोक कुमार ने छात्राअों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया ।
तहसीलदार आलोक कुमार ने मतदाता जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा की लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत महत्व है। इसके माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है। कहा कि मतदान से देश की प्रगति में योगदान है और मतदान प्रत्येक व्यस्क नागरिक का मौलिक अधिकार होता है। मतदान से वह देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान दे सकता है। मतदान में हमारे देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष हमारे देश में लाखों युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाता है। उन्होंने सभी नये अथवा पुराने मतदाताओं से अपने मोबाईल नंबर को निर्वाचन कार्ड से जोड़़वाने की बात कही। कहा कि युवा जागरूकता के अभाव में मतदान नहीं कर पाते हैं और यह युवा वर्ग अधिकतर स्कूलों और कांलेजों में होता है। साथ ही मतदान से संबंधित सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य सरीता जायसवाल‚ शिवा गुप्ता‚ प्रेम लता यादव‚ कुमारी संगीता‚ प्रतीभा‚ पन्ना‚ श्रेया उपाध्याय‚ जोया खातून‚ रात रानी आदि मौजूद रहे।