जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी ने विकास खण्ड सदर के प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लास रूम वाईज आंकलन रजिस्टर चेक किया गया तथा कक्षा में उपस्थित बच्चों की संख्या की जानकारी ली,बताया गया कि विद्यालय में कुल 111 बच्चो का नामांकन है। जिसमें 79 बच्चे मौके पर उपस्थित मिले। आगनवाड़ी में बताया गया 50 बच्चे है जिसमें 19 मौके पर मिले। जिलाधिकारी ने कक्षा में बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवं उनकी संख्या बढाते हुए पंजीकरण करने तथा शौचालय मे साफ-सफाई की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। रसोई हेतु गैस चुल्हा तथा पीने के सम्बन्ध में जानकारी ली। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी , सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपस्थित थे।