धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुँचे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी

धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुँचे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी

गाजीपुर।जनपद में ईसाई धर्म सभा संचालित कराये जाने का एक और मामला प्रकाश में आया है।जिले में हिन्दू समाज के गरीब तबके के लोगो को रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।मामला बिरनो थाना क्षेत्र के इनवां गाव का है जहाँ दलित बस्ती में रविवार को क्षत्रिय महासभा (युवा) के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह और बिरनो पुलिस ने धर्मसभा पर पहुच कर धर्मसभा को बंद कराया।

ईसाई धर्मसभा स्थल पर पहुचीं पुलिस ने आयोजक जगजीवन राम(54)निवासी इनवां थाना बिरनो से पुलिस ने ईसाई धर्मसभा आयोजन संबंधित दस्तावेज मांगा तो वह कोई भी धर्मसभा संबंधित कागजात नही दिखा पाया।आयोजक बन्द कमरे में 25 महिलाओं को बैठाकर ईसाई धर्म के बारे में जानकारी दे रहा था जिसके बाद पुलिस ने धर्मसभा कर आयोजक राजेश राम को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों एंव क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा बिरनो गाव में ईसाई धर्म सभा की शिकायत मिल रही थी शनिवार को धर्मसभा स्थल से आयोजक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। क्षत्रिय महासभा(युवा) के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जिले में इसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू धर्म के लोगों को बहकाकर धर्म परिवर्तन के लिए जोर दिया जा रहा है।इसे क्षत्रिय महासभा बर्दास्त नही करेगा।

 इस मौके पर अंकित सिंह,अमन सिंह,खरमण्डल सिंह,आदित्य सिंह,प्रीतम सिंह,भोलू सिंह,प्रदीप सिंह आदि लोग क्षत्रिय महासभा की तरफ से मौजूद थे।