जमानिया। उड़ीसा प्रांत के कटक जनपद के बाराबती स्टेडियम में 15 से 17 मार्च तक चले 39 एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में क्षेत्र के तीरंदाजों ने अपना लोहा मनवाया और एक कांस्य पदक झटक लिया। जिसको लेकर संस्था में बैठक आहुत की गयी। पदक जीतने पर हर्ष जताया गया।
हेतिमपुर गांव स्थित एकलव्य तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम इवेंट में संस्था के खिलाड़ी सत्यम् गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने सभी तीरंदाजों में उर्जा भरते हुए कहा कि छोटे से जगह से जनपद, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर निशाना साधा जा रहा है और कई कामयाबी भी मिली है। ये कोच एवं खिलाड़ियों के मेहनत की वजह से ही संभव हो सका है। कहा कि खिलाडी अपनी मेहनत और लगन से असिम ऊंचाईयेां काे छू सकता है। इसमें कोच रेडार की तरह काम करता है जो निरंतर खिलाडी को सही दिशा दिखाता है। बैठक के आखिर में सत्यम को सम्मानित किया गया अौर मिठाईयां बांटी। इस दौरान उन्होंने टीम से सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और अधिक अभयास करने की सलाह दी। इस अवसर पर कोच धरती सिंह, अभिनाश मार्य, प्रतिक गुप्ता, अवनिश, तनवरी आदि सहित संस्था के खिलाडी मौजूद रहे।