जमानिया। ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना देने के लिए योगी सरकार के जारी टोल फ्री नंबर पर उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेगी अौर 24 घंटे के अंदर फुंके ट्रांसफार्मर को बदलकर आपूर्ति शुरू करायी जाएगी लेकिन यह दावा हावा हवाई ही प्रतित हो रहा है। नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित उपकेन्द्र के मुख्य गेट के पास लगा 250 केबीए का ट्रांसफार्मर बीत 4 तारीख से एक फेस जला हुआ है। जिसकी शिकायत भी की गयी लेकिन आज तक उसे बनाया नहीं गया। जिसके बाद शुक्रवार को ट्रांसफार्मर जल गया और 250 परिवार अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो गये है।
अफसरों और उपकेन्द्र का चक्कर काटने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो लोगों ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत की। जिसके बाद भी कोई असर नहीं हुआ बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उदासीन बने हुए है। नगर पालिका के इस मुहल्ले में में 5 हजार से अधिक लोग रहते है और तीन ट्रान्सर्फमर, दो 400 और एक 250 केबीए से आपूर्ति की जाती है। जिसमें से 250 केबीए का ट्रांसर्फमर जल गया है। जिससे लोग परेशान हो गये है। मुहल्ले के संदीप कुमार, दिनेश कुमार, हरीहर कुशवाहा, बलिराम यादव, राम दयाल कुशवाहा, हरिद्वार सिंह, अतहर आदि का कहना है कि इस बाबत कई बार विभाग के लोगों को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। होली का पर्व सर पर है और विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को होली में भी अंधेरे में रहने के लिए विवश होना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि बीते चार तारीख को ट्रांर्स्फमर के एक फेस में दिक्कत आ गया था लेकिन उसे ठिक नहीं किया गया। आपूर्ति के दौरान पूरे दिन वोल्टेज फ्लक्चूवेशन होते रहता था। जिससे घर के कई विद्युत उपकरण जल गये। वही ट्रांसर्फमर शुक्रवार करे पूरी तरह से खराब हो गया। जिसके बाद मुहल्ले के सैकडो परिवार अंधेरे में हो गया। इस मोहल्ले में व्यवसाय की दृष्टी से भी दर्जनों दूकाने है। इस संबंध में एसडीओं विद्युत बीके राव ने बताया कि ट्रांसर्फमर को बनवाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस ट्रांसर्फमर को बदलने की कार्यवाही पूर्व कर ली गयी है और गेट पास कट चुका है। जल्द ट्रांसर्फमर को लगवा दिया जाएगा। होली किसी की खराब नहीं होने दी जाएगी।