जमानियां। तहसील के सामने स्थित रामलीला मंच पर श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को तीसरे दिन भी सीओ जमानियां के विरूद्ध जम कर नारे बाजी की और भ्रष्टाचार के आराेप लगाये और निर्दोषों को अविलंब दूर करने की मांग की। जिस पर एसपी के आश्वासन के बाद एक सप्ताह के लिए धरना को स्थगित कर दिया गया।
जिसमें धरना के समर्थन में पूर्व मंत्री जयकिशुन शाहु ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि न्याय नहीं मिला तो अलगे बुधवार को शासन– प्रशासन के विरूध वैस्य समाज को लेकर जनपद के सरजू पाण्डेय पार्क में पहुच कर धरना दिया जाएगा। कहा कि सीओ जमानियां को कार्य शैली में बदलाव करने की नसीहत दी और मधुरता‚ शालिता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीओं की बर्खास्ती के साथ जांच नही की गयी तो निश्चित परेशानी खडी होगी। भाजपा के पिछड़ा मौर्चा जिलाध्यक्ष प्रेम सागर राजभर ने कहा कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो पिछडा वर्ग को इस धरना के समर्थन में उतार दिया जाएगा। भाजपा के जंगीपुर विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सीओ पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दलालों से सांठ गांठ कर गरीबों पर अनर्गल मुकदमा दर्ज कर सताने का कार्य कर रहे है। समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सीओं जमानियां पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और उनका कार्यालय दलाओं‚ तस्करों‚ अपराधीयों के लिए पनाहगार बनी हुई है। अपराधों पर अंकुश लगाने के बजाये ये साठ–गांठ कर रहे है। कहा कि पुलिस द्वारा फसाये गये निर्दोष विनोद गुप्ता‚ सतेन्द्र शर्मा उर्फ विक्की शर्मा कि तत्काल रिहायी हो और उन्हें बाई इज्जत बरी किया जाए। वही बुधवार की शाम करीब 04 बजे प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला । जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह का मोहलत मांगा और धरना समाप्त करने की बात कही। जिसके बाद धरना पर बैठे समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता से वार्ता कर पूरी बात बतायी गयी। तो जय प्रकाश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक की बात को मानते हुए एक सप्ताह का मोहलत दिया और धरना को एक सप्ताह के लिए स्थगीत कर दिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लक प्रमुख बिरनों सुभाष गुप्ता‚ राज कुमार गुप्ता‚ जितेन्द्र जायसवाल‚ रमाशंकर फौजी‚ मिठाई लाल‚ गणेश वर्मा‚ शिव प्रसाद यादव कवि‚ संजय गुप्ता‚ सुनील‚ छोटे लाल चौहान‚ नीरज वर्मा‚ भरत गुप्ता‚ राकेश गुप्ता‚ अभी मदेशीया सहित दर्जनों लोगों के साथ महिलाएं भी शामिल रहे। संचालन भाजपा मंडल महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता ने किया।
बोली विधायक सुनीता सिंह
श्रीमति सिंह ने कहा कि किसी भी किमत पर निर्दोषों पर कार्यवाही नहीं करने दी जाएगी। इसको लेकर वार्ता की गयी है और जल्द निर्दोष छुटेंगे।