कासिमाबाद।गोवंश आश्रय केंद्र बड़ौरा में चारा दाना पानी के अभाव में लगातार मर गए पशुओं की सूचना पर मगंलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ताओं ने आश्रय केंद्र पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए चारा आदि के साथ इलाज की व्यवस्था नहीं होने पर सभी पशुओं को बाहर खुला छोड़ देने की जींद पर अड़ा रहे।
मौके पर पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर आश्वासन दिया कि बिमार पशुओं को इलाज के लिए एक सप्ताह के अंदर जिला मुख्यालय भेजा जाएगा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गोवंश आश्रय केंद्र पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया।आप को बता दें कि पूर्वांचल सहकारी कताई मील स्थित कासिमाबाद तहसील का सबसे बड़ा गोवंश आश्रय केंद्र बनाया गया है।कार्यकर्ताओं ने लगातार मर रहे पशुओं के साथ चारा एवं दाना पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कार्यकर्ताओं ने बताया कि पशुओं को खाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं देखी गई।सभी पशु भूख एवं प्यास से तड़पड़ा रहे हैं।परिसर के अंदर छःपशु जहां मरे हुए पाए गए।केन्द्र में सात पशु चारा पानी के अभाव में जमीन पर गिर कर तड़प रहे थे।गोवंश आश्रय केंद्र की भयावह स्थिति देखकर क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को फोन करके खंड विकास अधिकारी को मौके पर बुलाया।अधिकारीयों के सामने वहां की यथा स्थिति से अवगत कराते हुए जमकर नारेबाजी किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मिल परिसर स्थित गोवंश आश्रय केन्द्र की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो जाती है तो इसमें रखे गए सभी पशुओं को बाहर निकाल दिया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।कार्यकर्ताओं ने कहा कि पशुओं की दयनीय हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं।कार्यकर्ताओं को खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पशुओं को इलाज के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला मुख्यालय शिघ्र भेजने की ब्यवस्था की जा रही है।अन्य पशुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं शिघ्र कर ली जायेंगी।क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह से जिलाधिकारी के बालाजी ने फोन पर वार्ता करते हुए बताया कि वहां के पशुओं को धीरे धीरे दूसरे जगह पर शिफ्ट करने की व्यवस्था भी की जा रही है । जिलाधिकारी ने क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं को बुधवार को जिला मुख्यालय वार्ता के लिए बुलाया है । इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ भूपेंद्र सिंह,गोलू सिंह,नीलू सिंह,सुरेंद्र सिंह, हरिनारायण सिंह,अनिल सिंह,ब्लाक अध्यक्ष अवधेश सिंह,सुरेन्द्र सिंह,पप्पू सिंह,भीम सिहं,शेषनाथ सिहं,शैलू सिहं,आर्यन सिहं सिट्ट,मनीष सिहं,राहुल सिहं,सुजीत सिहं,बलबीर सिहं मुन्ना,आदि प्रमुख थे ।कासिमाबाद- कताई मील स्थित गोवंश आश्रय केंद्र में मंगलवार को भी एक दर्जन के आसपास पशुओं की मरने की सूचना है।क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि गौ माता कि रक्षा कि कसम खाने वाले कहां सो गये है क्या सभी रक्षक भक्षक बन गये क्या बड़ौरा में मर रहे पशुओं का
व्यापार किया जा रहा उनका चमड़ी बेच कर मोटा धन कमाया जा रहा है।आरोप लगाया कि प्रशासन पशुओं के लिए चारा दाना और पानी की व्यवस्था जहां नहीं कर रहा है वहीं मरे हुए पशुओं की खाल बेचने की शिकायत मिली है।उन्होंने जिलाधिकारी से इस पर जांच बिठा कर कार्रवाई की मांग किया है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि मरे हुए पशुओं को बेचकर पैसा कमाना मानवता के खिलाफ है।इस पर कार्रवाई निश्चित होनी चाहिए।