चोरो ने लाखों का माल उड़ाया

चोरो ने लाखों का माल उड़ाया

रेवतीपुर । थाना अन्तर्गत नवली गाँव के दक्षिण टोला स्थित मशहूर कोयल ब्यवसाई विकास सिंह के घर में बुधवार की देर रात दर्जनों की संख्या में नकाबपोश असलहो से लैस अज्ञात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से के बाउड्री के दीवाल का सहारे घर में प्रवेश कर दो कमरों का ताला तोड और उसमें रखा आभूषणों, कीमती कपडो, कागजातों समेत चार अटैची, तीन ब्रीफकेस, एक बक्से लेकर चंम्पत हो गये ।चोरी करीब 20 लाख रूपये के समानों की बताई जा रही है।

घर मे चोरी की जानकारी पीडित को उस वक्त हुई जब उसकी पत्नी प्रीति सिंह भोर में आवश्यक कार्य से अपने कमरे से बाहर निकला। गलियारे से होकर बाहर जाने के लिए उसमें लगे दरवाजे को खोलना चाहा तो बाहर से दरवाजा बंद मिला। शक होने पर उसने अपने पति को आवाज दी। आवाज सुनते ही मौके पर पहुंच किसी तरह दरवाजा खुलवाया। जिसके बाद दृश्य देख होश पाख्ता हो गया और घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अरविन्द मिश्रा, सीओ जमानियाँ कुलभूषण ओझा, डायल 100 सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गई । हालाकिं उसमें उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी ।
इस घटना में कोयला ब्यवसाई विकाश सिंह ने रेवतीपुर थाने में दर्जनों अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी । पिडित के अनुसार करीब 30 भर सोने चांदी के आभूषण, जिनमें 6 चैन,तीन मंगलसूत्र, तीन हार, 12 चूडी, तीन मंटीका, नथिया चार, 6 टप, 15 अंगूठी, 51 चांदी का सिक्का, चांदी का वर्तमान सेट, 40 हजार नगदी, सैकडों कीमती साडियां, सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण एवं महत्वपूर्ण कागजात सब गायब रहे । पीडित ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ भोजन के उपरांत कमरें में सोने के लिए चला गया । रात्रि को उसकी पत्नी कुछ आवश्यक कार्य हेतु उठी तो देखा कि गलियारे का दरवाजा बाहर से बंद है उसके बाद किसी तरह दरवाजा खोलने पर देखा तो कमरे का ताला टूटा पडा है व समान सभी गायब है ।पिडित ब्यवसाई ने बताया कि चोर जाते समय साडी को लपेटकर उसी के सहारे बाहर छत से नीचे उतरे जहाँ खेतों में उनके दर्जनों पैरों के निशान है । पीडित परिजनों के मुताबिक उसका बडा भाई बलदेव सिंह बंगाल पुलिस ने, जबकि उसके पिता अवधेश सिंह जेल पुलिस में कार्यरत है, अभी पिछले दिसम्बर माह में इस नये घर का गृहप्रवेश के उपरांत लोग पुराने घर से नये घर में शिफ्ट हुए थे । इस मामलें में पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ कुलभूषण ओझा ने कहा कि चोरी के मामलें में छानबीन की जा रही है मौके पर विधिविज्ञान प्रयोगशाला, सहित अन्य टीमें जांच में लगी है पीडित के द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया जा रहा है ।कहा कि जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा ।