गाजीपुर।अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल पर अनियमित ब्यवस्था के सम्बन्ध में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर बैठक आहूत की गयी।
बैठक में अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो मे रखे गये पशुओ को चारा, पानी,भूसा, तथा चिकित्सा आदि की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जनपद स्तर से पशुओ के भरण पोषण हेतु प्रेषित धनराशि के सापेक्ष भूसा चारा आदि के सम्बन्ध में एक रजिस्टर तैयार करेगे जिसमें संरक्षित पशुओ के सापेक्ष दी जाने वाली खाद्य सामाग्री की मात्रा को अंकित करेगे और प्रतिदिन उक्त रजिस्टर का स्वयं अथवा अपने स्तर से नामित कर्मचारियों के माध्यम से सत्यापन कराना सुनिश्चित करेगे। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत
गाजीपुर को बैठक के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो पर खाद्य सामाग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगे।
प्रभारी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि भरण पोषण हेतु उपलब्ध कराई गयी धनराशि से गौशलाओ में नाद, चरन, की व्यवस्था करायी जाये तथा बिमार पशुओ का इलाज निकटतम पशु चिकित्सालय पर पूरी निष्ठा से करायी जाये। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यदि किन्ही स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल अधोहस्ताक्षरी अथवा मुख्य विकास अधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत करायेगे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी अमौरा, रेवतीपुर,डेढगांवा, एवं बड़ौरा उपस्थित रहे।