मुख्य विकास अधिकारी पहुँचे गेहूँ के खेत में

मुख्य विकास अधिकारी पहुँचे गेहूँ के खेत में

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने शुक्रवार को सदर ब्लाक के ग्राम निजामपुर में बेचन पुत्र तपेश्वर के गेहूँ के खेत में पहुचकर औसत के अनुसार 65 ग् 11 वर्गमीटर गेहॅू की क्राप कटिंग करायी गयी।जिसका मॉप तौल निकालकर औसत निकाला जायेगा।

उन्होने ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतो , ब्लाक स्तर एवं तहसील स्तर पर 20 हेक्टेयर से अधिक खेती होती है तो उसका क्राप कटिंग कराकर प्रयोग में लाया जाता है जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर उपज का अनुमान प्रति हे0 का ज्ञात किया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस बार गेहूॅ की खेती अच्छी पैदावार हुयी है जिससे क्राप कटीन के अनुसार औसत निकाला जायेगा। क्राप कटीन माह अप्रैल व मई-2019 तक चलेगा। जिसमें बढ़िया गेहूॅ की उपज होगी तो कुन्टल में लगभग 12.50 कुन्टल गेहूॅ निकलेगा, तथा 45-50 कुन्टल गेहूॅ 1 हेक्टेयर खेती पर निकलना चाहिए। ऐसा नही होता है तो गेहूॅ की उपज कम हुई है। इस क्राप कटीग का जल्द से जल्द लेखपाल को निर्देश दिया कि माप के अनुसार कटींग कराया जा और उसकी तौल भी अच्छी तरह से करायी जाय। इस अवसर पर लेखपाल
रामलखन राम, सहायक संख्याधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, कान्नूगो  मुराली
राम एवं कृषक उपस्थित रहे।