कौम की तरक्की तालीम के रास्ते गुजरे बगैर नहीं हो सकती-अब्दुल हक

कौम की तरक्की तालीम के रास्ते गुजरे बगैर नहीं हो सकती-अब्दुल हक

दिलदारनगर।  दिलदार नगर में 1940 ईस्वी में पंजीकृत  संस्था अंजुमन इस्लाह मुस्लिम राजपूत  कमसारोबार का आम सालाना जलसा रविवार के रोज एस के बी एम इंटर कॉलेज के हाजी कुंवर युनूस हाल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि केे रुप में उत्तर प्रदेश टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरेबिया जौनपुर जोन के जनरल सेक्रेट्री अब्दुल हक ने  उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अकलियतों में शिक्षा की कमी व उसके कारण होने वाले समाज केे नुकसान पर रोशनी डाली ।उन्होंनेे कहा की किसी भी कौम की तरक्की तालीम के रास्ते  गुजरे बगैर नहीं हो सकती । आगे कहा कि जो कौम इल्म के रास्ते से भटक जाती है उनका कोई भविष्य नहीं होता ।हमारे आपसी लड़ााई झगड़े, अहंकार, एक दूसरे से नफरत व नैतिकता में गिरावट शिक्षा की कमी का ही परिणाम है। हमें अपने शिक्षण संस्थाओं को अपनी जागीर समझाने के बजाय  कौम और मिल्लत की तकदीर बदलनेे का माध्यम समझ कर समाज केेे सभी के साथ मिल जुल कर काम करने की जरूरत है क्योंकि हमारे बुजुर्गों ने दूर खानदेशी का सबूत दिया है। वह जानते थे कि इल्म गरीबी की मां है इल्म एक ऐसी ताकत है जो जहालत के अंधेरों के जिगर को चाक करके हमें दीन और दुनिया दोनों में कामयाबी अता करने के तौर-तरीके की समझ पैदा करती है। उन्होंने कहा कि हजरत आदम अलेह सलाम को इल्म के बुनियाद पर ही जन्नत का सरदार बनाया गया ।दुनिया की जो कौम है इल्म के बिना पर ही सरदारी करते हैं। इस मीटिंग में 4 प्रस्ताव भी पारित किए गए जिसमें तय किया गया कि हर गांव में इसला हेमा शरा कमेटी बनाई जाए यही कमेटी दहेज प्रथा के साथ साथ शिक्षा को बेहतर बनाने पर भी काम करेगी 1940 के बा इलाज में संशोधन ड्राफ्टिंग हेतु एक कमेटी गठित की गई जिसके अध्यक्ष हाजी अख्तर हुसैन खान ताजपुर कुर्रा को बनाया गया ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रबंध समिति से विचार-विमर्श करके ड्राफ्टिंग कमेटी बनाएं जो एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिस पर अंतिम निर्णय आगामी आम सभा में लिया जाएगा किसी भी गांव में कोई भी व्यक्ति अपना बेहतर सुझाव बाइलॉज में संशोधन के लिए चेयरमैन ड्राफ्टिंग कमिटी अख्तर हुसैन खान को दे सकता है। इस अवसर पर इस संस्थाा के सभी पदाधिकारी और क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। अंत में सभा में आए हुए लोगों का सदर मोइनुद्दीन खान ने आभार प्रकट किया तथा संचालन खालिद अमीर एमएच इंटर कॉलेज गाजीपुर ने किया।