गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले व्यय का लेखा-जोखा रखे जाने हेतु लेखाधिकारियों को विधान सभावार सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात करते हुए जिलाधिकारी के निर्देश दिया था कि वे अपने नाम के सम्मुख अंकित विधानसभाओ में उम्मीदवारों द्वारा कराये जा रहे कार्यक्रम की सूचना एकत्रित कर उस पर हुए व्यय का आंकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेगे।
जिलाधिकारी के.बालाजी ने मंगलवार को अपरान्ह 2ः30 बजे वरिष्ठ कोषाधिकारी के कार्यालय मे नियत स्थान पर उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले व्यय लेखों की जॉच के सम्बन्ध में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे तैनात कार्मिक राम प्रसाद राम खण्डीय लेखाधिकारी ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, राकेश कुमार सहायक लेखाधिकारी अफीम एवं क्षारोद कारखाना, अमृतेश तिवारी स0लेखाधिकारी अधिशासी अभियन्ता दे0प0न0 प्रथम, मो0 जमील ख0लेखाधिकारी अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड द्वितीय एवं विनोद कुमार चौरसिया ख0लेखाधिकारी अधिशासी अभियन्ता दे0प0न0 खण्ड द्वितीय अनुपस्थित पाये गये। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो के प्रति लापरवाही एवं निष्ठा के साथ कार्य न करने तथा निर्देशों की अवहेलना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी कर्मिकों का एक दिन का वेतन आहरण किये जाने पर अग्रिम आदेश तक रोक लगायी।