गहमर। वासंतिक नवरात्र के सप्तमी तिथि के दिन माँ कामख्या धाम पर भक्तों की भारी भीड़ रही । मुंडन संस्कार कराने वालों के साथ साथ माँ के दर्शन हेतु भी लोग भारी संख्या में पधारे थे।
सुबह की मंगला आरती के बाद से ही भक्तों के माँ के दर्शन हेतु आने का जो क्रम शुरू हुआ वो देर शाम तक चलता रहा। माँ के दर्शन के उपरांत बच्चे अपने परिजनों के साथ मंदिर परिसर में लगे झूले, चरखी, जादू आदि मनोरंजक खेलो का आनंद लेते दिखाई दिए। वही मनिहारी की दुकानों से महिलाएं साज सज्जा के सामानों की खरीददारी करती दिखी। मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी के मुताबिक करीब 32 हजार लोगों ने मा के दर्शन पूजन किये।