टीएसी ने मनरेगा के कार्यो की जांच

टीएसी ने मनरेगा के कार्यो की जांच

जमानियां। स्थानीय विकास खंड में शुक्रवार को मनरेगा योजना में सबसे अधिक व्यय वाले परियोजना की जांच के लिए मंडलीय टीएसी ग्राम विकास मंडल वाराणसी द्वारा किया गया। जिसके पायी गयी कमियों की रिर्पोट आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ को भेजी जाएगी। जांच के दौरान गांव में हडकंप मचा रहा।

सुबह करीब 10 बजे वाराणसी मंडल के टीएसी मुख्य विकास मंडल वाराणसी के आर के सिंह विकास खंड पहुंच कर ग्राम के सचिवों के साथ बैठक की और उन्हें मनरेगा कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन हर हाल में किया जाना है और यदि कार्यो में गडबडी पायी जाती है तो निश्चित  रिर्पोट भेजी जाएगी। टीएसी की टीम ढढनी भानमल राय और महली गांव में मनरेगा के तहत बनाये गये मिट्टी खडंजा का भौतिक सत्यापन किया और उसकी लम्बाई चौडाई आदि नापी। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने बताया कि  विकास खंड में मनरेगा योजना अतर्गत दो सबसे अधिक व्यय वाली दो परियोजना की जांच मंडलीय टीम ग्राम विकास वाराणसी मंडल वाराणसी द्वारा किया गया है। जिसमें विकास खंड द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत ढढनी भानमल राय और महली गांव में मनरेगा के तहत कराये गये मिट्टी खडंजा कार्य कराया गया है। जिसका भौतिक सत्यापन किया गया है। जिसको मूल दस्तावेजों से मिलान कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसे आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ उत्तर प्रदेश को सौंपी जाएगी। कहा कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रणविजय सिंह‚ खंड विकास अधिकारी नान्हू राम, कमल कान्त‚ पवन कुमार सिह‚ अरूण कुमार पाण्डेय‚ मनोज यादव‚ जुनेद खां‚ आदि मौजूद रहे।