कल लगेगा विद्युत विभाग का मेगा कैम्प

कल लगेगा विद्युत विभाग का मेगा कैम्प

जमानियां। क्षेत्र के लोगों को सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत एपीएल ⁄ बीपीएल परिवारों को निःशुल्क विद्‍युत संयोजन दिये जाने के लिए समस्त उपकेन्द्रों में मेगा कैम्प का आयोजन शनिवार को किया जाएगा।

इस बाबत जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी घरों को विद्‍युत संयोजन देने का लक्ष्य दिसम्बर 2018 तक रखा गया है। जिसको लेकर विभाग की ओर से आज मेगा कैम्प लगाया जा रहा है। बताया कि जमानियां तहसील क्षेत्र के ताजपुर‚ कालूपुर‚ रायपुर‚ रेवतीपुर एवं सेवराई तहसील अंतर्गत उसियां‚ बकैनियां एवं अरंगी कुल 6 ग्रामों में मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो फोटो एवं आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ कैम्प में पहुंच कर निःशुल्क विद्‍युत संयोजन प्राप्त किया जा सकता है। इस कैंप में उपखंड अधिकारी जमानियां बीके राव‚ उपखंड अधिकारी दिलदारनगर आलोक कुमार‚ जेई संतोष मौर्या‚ जेई तापस कुमार‚ जेई हर्षित राय‚ जेई एके सिन्हा के साथ एलएण्डटी की टीम मौजूद रहेगी। उन्हाेंने  मिशन मैनेजर‚ मिशन एसोशिएट सहित उपकेन्द्रों के समस्त कर्मचारी अपने अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैम्पों में पहुंचेने का निर्देश दिया।