मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा

मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा

गहमर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव स्थित फतेह जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के ना होने से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। चुनाव आयोग के निर्देश के वावजूद सम्बंधित अधिकारी अनदेखी कर रहे है।

तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव स्थित फतेह जूनियर हाई स्कूल पर चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा अभी भी बना हुआ है। मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही पेयजल के लिए कोई हैंड पाइप लगाया गया है। विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप और शौचालय निष्प्रयोज्य हो चुके हैं। शौचालयो में घास फूस उग गए है। उसकी दीवारे अति जर्जर स्थिति में है जिसे प्रयोग करना दुर्घटना को दावत देने के जैसा है। इसके साथ ही मतदान कक्षाओं में जाने के लिए रैंप का पक्कीकरण न कराकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा केवल मिट्टी डालकर छोड़ा गया है जिससे मतदान कर्मियों एवं मतदाताओ के गिरकर चोटिल होने का अंदेशा बना हुआ है। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोलू खान ने बताया कि विगत एक वर्ष से ग्राम निधि का खाता बंद है। जिससे ग्राम के सभी विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हुए हैं।
इस बाबत उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को निर्देशित कर संबंधित मतदान केंद्र की मूलभूत सुविधाएं को जल्द ही पूरा कराया जाएगा। मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी दी जाएगी।