गहमर।वासंतिक नवरात्र के नवमी तिथि के दिन माँ कामख्या धाम पर भक्तो की भारी भीड़ रही।
सुबह की मंगला आरती के बाद से ही मां कामाख्या के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का जो क्रम शुरू हुआ वो देर शाम तक चलता रहा। सुबह से ही माँ के भक्त कतारबद्ध होकर गगनभेदी जयकारे के साथ दर्शन करते जा रहे थे।
बताते चलें कि प्रसिद्ध शक्ति पीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या मंदिर पर यूपी बिहार के साथ साथ अन्य प्रदेशों के लोग भी अपनी मनोकामनाओ की पूर्ति हेतु मां कामाख्या के दर्शन करने के लिए आते हैं लोगों का मानना है कि जो भी सच्चे दिल से मां कामाख्या के दर्शन करता है मां सबकी मनकामना पूर्ण करती हैं ।
सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात था। वही प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह एवं कामख्या चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय हमराहियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे।मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी के मुताबिक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन पूजन किए।