गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार के सायंकाल में समस्त विधानसभा में तैनात किये गये ए0आर0ओ0 एवं क्षेत्राधिकारी संग बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त ए0आर0ओ से विधान सभा वाईज पिछले चुनाव के दौरान मार-पीट एवं शान्तिभंग की घटनाओं में लिप्त व्यक्तियों को पाबंन्द किये जाने सम्बन्धी जानकारी ली तथा जनपद में क्रिटिकल बूथो की जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि धारा 107/116 में वास्तविक व्यक्तियों को ही पाबन्द किया जाय जो इस तरह की घटनाओ में लिप्त हो। उन्होने समस्त ए0आर0ओ0 को कहा कि जनपद में पिछले चुनावों में हुई घटनाओ का रिव्यूय अवश्य कर लेगे तथा रिव्यूय के दौरान अगर इस तरह की घटना होने की आशंका होने पर जॉच कर चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेगे। उन्होने समस्त ए0आर0ओ से बाहर से आई फोर्स के साथ सम्बन्धित बूथ व उनके ठहरने वाले स्थानों का निरीक्षण कर वहा पानी,शौचालय , विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पोलिंग बूथ पर मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव अवश्य करा लिया जाय। उन्होने वीएसटी टीम द्वारा राजनैतिक दलो के कार्याेक्रमों का शत-प्रतिशत वीडियों ग्राफी कराते हुए उनका परमीशन अवश्य चेक करेगे।
उन्होने प्रत्येक तहसील वाईज एपिक वितरण की जानकारी लेते हुए समस्त विधान सभाओ मे एक माडल व एक सखी बूथ बनाने का निर्देश समस्त एआरओ0 को दिया।उन्होने वरिष्ठ कोषाधिकारी से व्यय अनुवीक्षक रिपोर्ट की जानकारी ली तथा समस्त तहसीलो में ईवीएम/वीवीपैट के बारे आम जनमानस को प्रशिक्षण देकर जागरूक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जहूराबाद एंव सैदपुर में बूथों पर उपलब्ध कराई जाने वाली न्यूनतम सुविधाओं के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 22 मार्च तक प्रत्येक दशा में बूथो पर विद्युत कनेक्शन, शौचालय, फर्स ,रैंप की मरम्मत , पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश अधीशासी अभियन्ता विद्युत एवं बेसिक शिक्षाधिकारी को दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकार राजेश कुमार सिंह, समस्त ए0आर0ओ0, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।