गिनाई भाजपा की उपलब्धि

गिनाई भाजपा की उपलब्धि

जमानिया। आने वाले 19 मई को आप के मतदान से 5 साल 2019 से 2024 तक गाजीपुर और देश की की दिशा क्या होगी यह तय करेंगा। वर्ष 2014 से पहले गाजीपुर की स्थिति क्या थी और 2019 में गाजीपुर की स्थिति क्या है ये विचारणीय है। गाजीपुर में विकास के साथ इन पांच सालों मे अमन चैन भी रहा।

लेकिन उससे पहले जिले माहौल क्या था सब सबको पता है। देश से आतंकवाद को मिटाने और विकाश के क्षेत्र में भारत को विश्व पटल पर पहली कतार में रखने हेतु भाजपा को वोट दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा। उक्त बातें रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा ने जमानिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन संवाद कर्यक्रम में कहा। आगे उन्होंने कविता के मध्यम से कहा कि चलो सब मिल कर एक नया गाजीपुर बनाते है, कुछ को तुम जगाओ कुछ को हम जगाते है। तरक्की की आस जगी है अब हर ओर यहां, उम्मीद की लौ कुछ तुम जगाओ कुछ हम जगाते है। सिन्हा जी ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पांच साल जो परिवर्तन हुआ है ये हर तरफ जिले में दिखाई दे रहा है। बिजली सड़क पानी के साथ रेलवे एयरपोर्ट शिक्षा आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकाश हुआ है। इस मौके पर स्थानीय विधायक सुनीता सिंह ने भी विकाश कर नाम पर वोट करने की अपील की। इस अवसर पर सुनील सिंह, रविन्द्र यादव, मनोज राय, विवेकानंद, विजय यादव, लालता प्रसाद, राजेश यादव, श्रवण कुमार गुप्ता, मधुबन यादव, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।