स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

ग़ाज़ीपुर।लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में दो दिवसीय मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नामित किए गए चार डॉक्टरों की टीम के द्वारा मतदान कर्मियों को स्वास्थ्य को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण देने वालों में डॉक्टर राजेश सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ प्रगति कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर उग्रसेन खरवार चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर इशानी वर्धन चिकित्सा अधिकारी शामिल है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में तेज धूप होने के कारण कई तरह की बीमारियां और लोगों को परेशानियां हो सकती है। इसको देखते हुए मतदान कर्मियों को फर्स्ट एड से संबंधित जानकारियां दी गई। ताकि जरूरत पड़ने पर मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कर्मी या फिर लाइन में खड़े वोटरों का तत्काल इलाज किया जा सके।
उन्होंने बताया कि फर्स्ट एड में प्राथमिक उपचार, चोट लगने, बुखार ,डायरिया, पेट दर्द आदि होने पर तत्काल क्या उपचार किया जाए इसके बारे में जानकारी दी जा रही हैl साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फर्स्ट एड किट भी प्रदान किया जाएगा जिससे कि जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों का इलाज किया जा सके।

फर्स्ट एड किट में दी जाने वाली दवा पेरासिटामाल, सिप्रोफ्लाक्सासिन, मेट्रोजिल ,ओआरएस पाउडर , डाइक्लोमाईन, आई ड्रॉप, क्रीम ,सेट्रिजीन के साथ ही कॉटन आदि शामिल है।