सबसे बड़ा मतदान केन्द्र सेवराई में

सबसे बड़ा मतदान केन्द्र सेवराई में

जमानियां। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्‍थानीय तहसील और सेवराई तहसील को मिला कर कुल 249 मतदान केंद्र और 497 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें जमानियां तहसील क्षेत्र में एकल बूथ 97, और सात बूथों वाले 2 मतदान केन्‍द्र तथा आठ बूथों वाला मतदान केन्‍द्र बनाया गया है। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में जमानियां एक मात्र ऐसी तहसील है जहां सबसे अधिक बूथों वाले केंद्र की संख्या एक और सबसे कम बूथों वाले मतदान केंद्रों की संख्या 79 है।

स्‍थानीय विधानसभा के अंतर्गत दो तहसील जमानियां और सेवराई है। जमानियां तहसील में कुल मतदान केन्‍द्र 109 और सेवराई तहसील में 87 हैं। जिसमें जमानियां के 196, जंगीपुर के 32, मोहम्‍मदाबाद विधानसभा के 21 मतदान केंद्रों सहित कुल 249 मतदान केन्‍द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्‍द्रों में स्‍थानीय विधानसभा क्षेत्र में एकल बूथों की संख्‍या 79, दो बूथों वाले मतदान केंद्रों की संख्या 55, तथा तीन बूथों वाले 37, चार बूथों वाले मतदान केंद्र 13, 5 बूथों वाले मतदान केंद्र 6, आधा दर्जन बूथों वाले मतदान केंद्र 3, सात बूथों वाले मतदान केंद्र 2, और सबसे अधिक आठ बूथों वाले मतदान केंद्रों की संख्‍या 1 है। वही स्‍थानीय तहसील में आने वाले जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के एकल बुथ वाले मतदान केंद्र 14, दो बूथ वाले मतदान केंद्र 8, तीन बूथ वाले मतदान केंद्र 7, चार बूथ वाले मतदान केंद्र 2, पांच बूथ वाला 1 मतदान केन्‍द्र है। मुहम्‍मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ वाले मतदान केन्‍द्र 4, दो बुथ वाले मतदान केन्‍द्र 4 और तीन बूथ वाले मतदान केन्‍द्र 3 हैं। कुल 249 मतदान केंद्रों पर 497 बूथ बनाये गये हैं। विधान सभा को कुल 3 जोन और 21 सेक्‍टर में बांटा गया है। जिसमें कुल सुपरवाईजर 46 और बीएलओ की संख्‍या 422 है। दो मतदान केंद्र सबसे बड़े बूथों वाले हैं। जहां 7 और 8 बूथ हैं। जिसमें स्‍थानीय तहसील के खिजिपुर अलीनगर और राजकिय बालिका इंटर कॉलेज में है। जो सात बूथ स्‍थल वाले मतदान केन्‍द्र हैं। वहीं सबसे अधिक 8 बूथ वाला मतदान केंद्र सेवराई तहसील के जूनियर हाईस्‍कूल में बनाया गया है। जिसमें चुनाव में कर्मचारियों की संख्‍या अधिक होगी।चुनाव को संपन्न कराने के लिए तहसील प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वर्किंग काॅपी की तैयारी अंतिम चरण में है। वही अधिकारी कर्मचारी मतदान केन्‍द्रों पर पंहुचकर वहां सुविधाओं को भी लगातार ठीक करा रहे हैं।