ग्रामीणों की तत्परता से चोरी का प्रयास विफल

ग्रामीणों की तत्परता से चोरी का प्रयास विफल

मरदह।थाना क्षेत्र की नरवर गांव में रविवार की रात चोरी का प्रयास ग्रामीणों की तत्परता के कारण विफल हो गया तथा चोर की पहचान होने से गांव के लोग स्तब्ध हो गये।पुलिस थाने में नामजद तहरीर दी गयी।

जानकारी के अनुसार केशव यादव नरवर गांव निवासी रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर सो रहे थे।तभी उनके छत के ऊपर किसी के चलने की आवाज सुनाई दी।उन्होंने सोचा कि कोई घर का सदस्य होगा इनके जागने के बाद चोर सतर्क हो गया और छत से नीचे उतर कर घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की बैटरी खोलने लगा तक उनका भाई सुमित यादव भी जग गया जब उसकी नजर पड़ी तो शोर मचाते हुए लाइट बार के देखा तो देखा कि गांव का ही एक व्यक्ति मौके से भाग रहा है कुछ दूर पीछा करने के बाद सुमित यादव व चोर में आमना-सामना हुआ गाली गलौज होने लगा देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए इसी तरह मामला शांत हुआ।पीड़ित ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का ट्रैक्टर के पास से एक जोड़ी चप्पल और बैटरी खोलने औजार बरामद किया । पीड़ित केशव यादव द्वारा थाने में नामजद तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीण के अनुसार चप्पल की पहचान दर्जनों लोगों ने रामदेव का ही बताया गया तथा कहा कि केशव यादव के नींद खुलने के कारण चोरी की घटना बच गयी नहीं तो कौन कौन निशाना बना होता यह तो समय ही बताता।