ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित

ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित

गहमर। स्थानीय यूनियन बैंक के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनों से जल जाने के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है। जिससे यूनियन बैंक, उप डाकघर, ग्रामीण बैंक, सहित तहसील मुख्यालय की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।

क्षेत्र के यूनियन बैंक के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिन पूर्व आई तकनीकी खराबी के कारण जल गया। जिससे यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, उप डाकघर सहित करीब 200 से ऊपर घरो और सैकड़ों दुकानों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के 10 दिन बाद भी कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर का मरम्मत नहीं कराया गया और न ही इसे बदलवाया गया हैं।जिससे अभी तक पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित है। स्थानीय मोहल्ला निवासी राहुल यादव, दीपक गुप्ता, लंबू खरवार, विनय, प्रदीप, हरिओम शर्मा आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना अधिकारियों कर्मचारियों को दी गई है। लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने के कारण इस भीषण गर्मी में लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण 200 से ऊपर घरों और सैकड़ों दुकानों में अंधेरा छाया हुआ है। वही गर्मी और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगा बिजली आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है। इस बाबत एस.डी.ओ. दिलदारनगर आलोक प्रताप ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है।दस्तावेज तैयार कर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। ट्रांसफार्मर जल्द बदलवाकर बिजली आपूर्ति सुचारू करा दिया जाएगा।