12 बीघा गेहूॅ की खडी फसल जली

12 बीघा गेहूॅ की खडी फसल जली

जमानिया। स्थानीय क्षेत्र के टिसौरी और टिसौरा गांव के सिवान में तेज हवा के कारण रविवार कि सुबह करीब 9:30 बजे विद्युत आपूर्ति के लिए लगाये गये तार आपस में टकराने लगे। जिससे स्‍पार्किंग हुआ और निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गयी। जिसमें करीब 12 बीघा गेहूॅ की खडी फसल के साथ 80 बोझ गेहूॅ जल कर राख हो गयी।

ग्रामीणों के अनुसार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे खेत के ऊपर से गुजर रहे तार से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के विकराल रूप को देखते हुए ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गये और तहसील, कोतवाली में घटना की सूचना दी। जिस पर दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गयी। ग्रामीणों और दमकल के करीब 3 घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फत्‍तेह नरायण राय, लीला, चांदवली, अनिल राय, सुनील राय, बृजा देवी, गंगा देवी, राम निवास राय, कपिल, भगवान, प्रेम कुमार, हे‍मन्‍त कुमार आदि किसानों की फसल जल गयी। वही कुछ किसानों की काट कर खेत में रखा गेहूं का बोझा भी जल कर राख हो गया। घटना की सूचना पर हल्‍का लेखपाल शिव प्रताप मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर तहसील में रिपोर्ट सौंपी। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।