ज़मानिया। क्षेत्र की सुख शान्ति और समृद्धि के लिए महायज्ञ श्रीश्री 1008 श्री अनन्त विभूषित ब्रम्हलीन जुड़े बाबा के आशीर्वाद प्राप्त श्री श्री 1008 परम् तपस्वी श्री रामजीवन दास फलाहारी बाबा के सानिध्य में 23 नवंबर तक हेतिमपुर नटनियाँ माई मंदिर के पूर्व फलाहारी बाबा आश्रम में सीता राम नाम जप महायज्ञ आयोजित किया जाएगा।
जिसमें हरिद्वार की प्रवचनकर्ता राधा किशोरी जी के साथ रामजीवन दास फलहारी बाबा‚ रघुवर दास‚ कुवँर दास मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष बालदेव दास मौनी बाबा ने कहा कि 15 नवंबर को कलश यात्रा एवं पूजन रात्रि 7 बजे परम् विदुषी राधा किशोरी द्वारा प्रबचन साथ ही बाल्मीकी रामायण के 24000 मन्त्रों द्वारा आहुति दी जायेगी और 23 नवंबर को पूर्णाहुति एवं भण्डारा का आयोजन किया गया है। यज्ञाचार्य विनय भूषण उपाध्याय ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यक्रमों सभी जाति धर्मों के लोगों को भागीदारी मिल रही है। उन्होंने चौपाई के माध्यम से कहा कि तुलसी पंक्षी को पिये घटे.न सरिता नीर। धर्म किये धन ना घटे.हो सहाय रघुवीर। सुख शान्ति के लिये ही श्री सीता राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन की जाती है।