मरदह।क्षेत्र के अनन्त ज्योति चिल्ड्रेन स्कूल बिजौरा द्वारा गाजे बाजे के साथ जन- जागरण मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली का उद्देश्य लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का हिस्सा बनकर मतदेय स्थल पर जाकर मतदान राष्ट्र के मजबूती के लिए करना था।
इस रैली को विद्यालय के प्रबंधक परमात्मा सिंह व ग्राम प्रधान योगेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर विगह , मुस्तफाबाद, बस्तपुर , हरिकरनपुर , चौथी , हमीरपुर , नखतपुर , गांई , टिसौरी , मटेहूँ , हैदरगंज , भीखमपुर गांव होते हुए छात्र छात्राओं और अभिभावकों के अंदर जागरूकता लाने का प्रयास किया।जिसमें अनेक गाड़ियों पर बंधे बैनर और छात्र छात्राओं के हाथों में स्लोगन लिखे बैनर इस जागरूकता रैली का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।छात्र छात्राओं द्वारा ने रैली में नारों के माध्यम से जागरुकता लाने का प्रयास किया। होगा यह राष्ट्र महान जब हर इंसान करेगा मतदान,”न जात पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर””वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है”19 मई को भूल न जाना मतदान करने जरूर जाना”
आंधी रोटी खाएगे वोट देने जाएंगे,लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनना जरूर मतदेय स्थल पर जाकर मतदान करना जरूर,मतदान मेरा मौलिक अधिकार है आप सभी की वोट से राष्ट्र का है निर्माण, लोकतंत्र में हमें मतदान करने का अधिकार मिला नये स्वराज निर्माण का सौभाग्य मिला,लोकतंत्र कि बढ़ाए शान 19 मई को करें मतदान,जन जन की यही पुकार 19 मई को करें मतदान,हमको यह समझना है। सबसे वोट दिलाना है,भाई भतीजा नाता है भारत के मतदाता है आदि उत्प्रेरक उद्बोधन से लोगों मतदान प्रति प्रेरित करके जागरूक किया।इस मौके प्रधानाचार्य ए एल यादव , सुनीता सिंह , सोनू गोड़ , राजकुमार , तेजू यादव , संजीव कुमार , संतोष कुमार , प्रमोद , महापरा अंजूम ,आरजू , बिन्दू , गुड्डू राजभर ,बृजेश कुशवाहा , सबरजीत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे