गाजीपुर।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओ को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली,खेल-कूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली,चित्र कला, निबन्ध, नुक्कड़ नाटक, रोड शो, जागरूकता रथ, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, बैंको, पेट्रोल पम्मो की पर्ची पर 19 मई 2019 को अवश्य मतदान करेगें आदि कार्यक्रम पूरे जनपद मे आयोजित किये जा रहे है।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत लूदर्स बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण में प्रातः 08ः00 बजे लगभग 2000 की संख्या में बालिकाओं को बाल हठ के माध्यम से अपने-अपने परिवार एवं अपने मोहल्ले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेंतु संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओ को मतदाता जागरूकता से संम्बन्धित रंगोली, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी बच्चो को अपने मोहल्ले एंव परिवार का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। इस अवसर पर स्वीप को-आर्डिनेटर अमित यादव,प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फांसो, लेखाधिकारी दीपक, एबीएसए साहित नेहरू युवा केन्द के लेखाकार सुभाष प्रसाद, लोक गायक राकेश कुमार, उपस्थित थे।