गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 मे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महापरिषद का गठन कर जनपद मे चरणबद्ध ढंग से जनजागरण हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
निर्णय हुआ है कि जनपद के समस्त विभागो अधिकारी, कर्मचारी,शिक्षक प्रत्येक कार्य दिवस में जागरूकता अभियान चलायेगे तथा 14 मई 2019 को सिंचाई विभाग चौराहा से बाईक जूलूस निकाला जायेगा जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विकास भवन में समाप्त होगा। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, बेसिक शिक्षाधिकारी अरूण कुमार, अधीशासी अभियन्ता नलकूप अमित सिंह,संजीव प्रताप सिंह, लेखाधिकारी दीपक सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अम्बिका
दूबे,मंत्री ओम प्रकाश यादव, गा्रम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष सूर्यभान राय, मंत्री पवन पाण्डेय, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सचिव इंजीनियर सुरेन्द्र प्रताप, इं0सुभाष चन्द्र, विशिष्ट बी0टी0सी0 के अध्यक्ष अनन्त सिंह, मंत्री प्रमोद उपाध्याय,प्रफुल्ल राय, सुभाष सिंह,जमुना यादव, अशोक सिह,विरेन्द्र यादव,, अमित श्रीवास्तव, अमरनाथ शर्मा, संजय राय, नीरज सिंह, मेराज अहमद, सत्येन्द्र राय, महातीम यादव, तिलकधारी यादव, भगवती तिवारी, सुरेन्द्र यादव, पवन कुमार पाण्डेय, आदि
लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्यक्रम पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की। बैठक का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्षत अंम्बिका दूबे ने किया।