स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

गहमर। लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने एवं अपने एक वोट की कीमत का महत्व बताने के लिए सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं एवं निजी विद्यालय भी आगे आ रहे हैं ।

इसी क्रम में स्थानीय गांव के आर एस मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने शनिवार की सुबह अपने अध्यापकों के साथ एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली । मतदान करने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता जैसे आकर्षक स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर बच्चे गांव के लोगों को एक वोट की कीमत बताते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान के दिन वोट करने की सलाह देते नजर आए । सुबह 7:00 बजे विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। विद्यालय परिसर से निकली यह मतदाता जागरूकता रैली गांव के पकड़ीतर, टीकाराय , बुढ़वा महादेव ,उत्तर टोला होते हुए पूरे गांव का चक्रमण कर विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। उक्त रैली में बच्चो के अलावा मुख्य रूप से एस एन सिंह, विशाल सिंह,प्रमोद उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह,प्रिया सिंह,रंजन,अंकिता, नेहा,राहुल,आलोक,उपेंद्र आदि लोग शामिल रहे।