ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ती ठप,उपभोक्ता परेशान

ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ती ठप,उपभोक्ता परेशान

गहमर। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में ट्रांसफार्मर जलने से करीब सैकड़ों घर अंधेरे में हैं। वही गर्मी और उमस से लोगो का जीना मुश्किल हो गया हैं।

तहसील मुख्यालय के यूनियन बैंक के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी से पिछले 15 दिनों से जल जाने के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसमे यूनियन बैंक उपडाकघर, ग्रामीण बैंक सहित तहसील मुख्यालय के साथ आस पास के दुकानों एवं सैकड़ो घरों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। गर्मी और उमस से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। लोगो मे संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी बढ़ गया है। कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के वावजूद ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में बिजली आपूर्ति के लिए नहर की पुलिया के पास लगाया गया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले चार दिनों से जला पड़ा हुआ है। जिससे गांव के सैकड़ो घरो में बिजली ना होने से अंधेरा छा गया है। गांव निवासी अविनाश तिवारी, अखिलेश यादव, लक्ष्मण कुशवाहा, चंदमनी त्रिपाठी, कमलेश यादव, उपेंद्र यादव, लालू, धर्मेंद्र, शिवशंकर तिवारी, हिरामन कुशवाहा, रमेश कुशवाहा ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से अवगत कराने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगो ने सबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की। चेताया कि अगर ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली आपूर्ति सुचारू नही की गई तो हम सब आंदोलन को बाध्य होंगे।इस बाबत दिलदारनगर एसडीओ एस एन सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली हैं जिसके सभी जरूरी कागजी करवाई पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवा कर आपूर्ति करा दी जाएगी।