विरनो।स्थानीय थाना क्षेत्र के शुक्रवार को गोरयां पारा गाँव में एक विवाहिता की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार गोरयां पारा गाँव निवासी पूनम राजभर पत्नी उपेंद्र राजभर की ससुराल में रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी और पाप छिपाने के लिए मृतका के परिजनों को भी नहीं बताया। पड़ोसियों ने मृतका पूनम के मायके वालों को फोन से घटना की सूचना दिया।आनन फानन में मायके वालों ने फोन से अपने दामाद उपेंद्र से पूछा कि कोई घटना घटी है तो उसने कहा कि पूनम की तवियत खराब है उसे हम लोग फातिमा अस्पताल ले जा रहे हैं।मृतका के मायके वाले आनान फानन में मऊ फातिमा अस्पताल पहुंचे तो पता करने पर मालूम हुआ कि इस नाम का मरीज आज की तारीख में कोई भर्ती नहीं है। फिर जल्दी बाजी में मृतका पूनम के ससुराल पहुंचे तो देखा कि पूनम का शव बाहर चारपाई पर पड़ा हुआ है। अपनी बेटी की लाश देखकर परिजन छाती पीट पीट कर विलाप करने लगे। जब यह खबर मृतका के गांव गोविंदपुर मठिया पहुंची तो सैकड़ों लोग गोरयां पारा गाँव पहुंचे और शव को देखे तो शरीर पर कई जगहों पर चोट व गला में भी काला काला चोट का निशान देखकर लोग बौखला गये। गांव के लोगों से पूछने पर कोई जबाब नहीं दे रहा था बताने से लोग कतरा रहे थे। मृतका के चाचा सूर्यनाथ राजभर ने फोन से विरनो पुलिस को घटना की जानकारी दी।खबर पाकर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष अवधेश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने लाये। मृतका के पिता मुन्ना राजभर सऊदी रहते हैं। पुलिस ने मृतका की माँ तेतरी देवी के तहरीर पर मृतका की सास विद्यावती देवी व ससुर नगीना राजभर को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। वहीं मृतका के पति व ननद फरार हैं। मरदह थाना के गोविंदपुर मठिया निवासी मुन्ना राजभर की पुत्री पूनम की शादी 4 मार्च 2017 को विरनो थाना के गोरयां पारा गाँव निवासी नगीना राजभर के पुत्र उपेंद्र राजभर से हुयीं थी। थाना परिसर में तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह ने शव को जांच कर चोटों को देखा। मृतका की माँ तेतरी देवी से बयान लिया।रोते हुए पीड़िता अपनी संवेदना जाहिर कर कहा कि मेरा दामाद उपेंद्र बॉम्बे कोई काम करता था।शादी होने के बाद घर पर ही रह रहा था और वह गलत संगत में पड़ कर जुआ खेलने का आदि हो गया था।मेरी बेटी ने शिकायत मुझसे किया तब मैं अपने दामाद उपेंद्र को डांट खिलाई थी कि यह अच्छा काम नहीं है।तबसे मेरी लड़की पूनम को मारता पिटता था। बस उसको यही खुन्नस था कि हमारी शिकायत अपने माँ बाप से क्यों किया। हमने नहीं जाना कि हमारी लड़की के साथ ऐसे कर मार डालेगा। लेकिन मैं यही चाहती हूं कि मेरी लड़की को पीट पीट कर जैसे मौत के घाट उतार दिया।उसी तरह वो भी जेल में ही सजा काटे और किसी की बहन बेटी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार न हो सके। तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह ने कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह परिजनों के बीच शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।