विज्ञान जागरूकता मेला व प्रदर्शनी का समापन

विज्ञान जागरूकता मेला व प्रदर्शनी का समापन

राहुल सिंह

मरदह। श्री ब्रह्मजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के तत्वधान में कुंवर इंटर कॉलेज नरवर के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला व प्रदर्शनी का समापन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा समर्थित एवं उत्प्रेषित रहा।

कार्यक्रम में जल संरक्षण, खाद्य श्रृखंला, जलवायु परिवर्तन, के साथ स्वच्छता व स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रदर्शनी अधिक थी। अंतिम दिन विद्यालय परिसर से स्वच्छता संदेश यात्रा निकली। जो पूरे गांव में घुमाई गई।छात्र छात्राओं ने नारा दिया कि लोटा बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो, पेड़ लगाएँ हरियाली लाएँ, जल है तो कल – जल नहीं तो कल नही आदि नारे लगाए। इस मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट स्थान पाने पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका कुशवाहा प्रथम, प्रिया राव द्वितीय, प्रियंका चौहान तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में सिम्पी यादव प्रथम, मुस्कान सिंह द्वितीय, सुनीता भारती तृतीय, साइंस इन्वेन्शन में सुधीर यादव प्रथम, अंकिता सिंह द्वितीय, पूजा यादव व आकांक्षा वर्मा तृतीय स्थान को स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के संस्थापक सदस्य डां गिरीशचन्द्र ने प्रशस्ति पत्र, गोल्ड सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। वही उदयप्रताप सिंह व श्यामदेव यादव ने प्रमाण पत्र वितरण किया। इसी क्रम में छात्र छात्राओं सहित विद्यालय में दशकों से परिचारक पद तैनात रहे। संजीव कुमार, धनंजय कुमार, हरिद्वार कुमार को भी विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने पर समाजसेवी राहुल सिंह द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि हमारे इस भौतिक जगत में जो कुछ भी घटित हो रहा है उसके क्रमबद्ध या व्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते हैं। विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन,अध्ययन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धान्तों को जानने के लिये किये जाते हैं।इस अवसर पर डां गिरीशचन्द्र, उदयप्रताप सिंह, श्यामदेव यादव, अमरनाथ चौबे,उमेश चतुर्वेदी, अजय चौबे परमात्मा सिंह, प्रेमचंद सिंह, अंगद जी, जयप्रकाश राजभर, जयप्रकाश सिंह, सुर्दशन, कालिका, अंजनी सिंह ,मनोज कुमार सिंह,कौशल चतुर्वेदी, अभिमन्यू चौबे , प्रभाशंकर पाण्डेय कल्लू ,कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार चतुर्वेदी,आदि लोग मौजूद रहे।