गाजीपुर। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए रविवार को सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने जमानियाँ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोड़सरा में जनसभा की।
जनसभा को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि चुनावी समर में कदम से कदम मिलाकर चलने से ही तरक्की हो सकती है।प्राइवेट सेक्टर के तीन लोग ही आजाद भारत में मजबूत हुये और इन्हीं लोगों की तरक्की भी हुयी है तथा यही लोग सरकार चलाने का कार्य कर रहे है।बहरूपिया जितना रंग नही बदलता है,उससे ज्यादा रंग देश के प्रधानमंत्री बदल रहे है।60 महीने में 22 महीना प्रधानमंत्री विदेशो में घूमे है और विदेशों से कुछ भी हासिल नही कर पाये।झूठ बोलकर व विकाश का सपना दिखाकर देश की सत्ता पर काबिज होने चाहते है। देश का 268 टन सोना विदेशो में रख दिया गया।डालर का दाम बढ़ गया और रुपया का मूल्य गिर गया और ये 56 इंच सीना वाले सिर्फ सीना ही दिखा रहे है।56 इंच सीना वाले अपना घर नही चला पाये और देश चलाने की बात कर रहे है।हमारी सबसे बड़ी समस्या गरीबी,बेरोजगारी है लेकिन देश के प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन की बात कर रहे।स्टेशनों का नाम बदल कर विकाश की बात की जा रही है सिर्फ मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने में 831 करोड़ रुपये खर्च हुये।इतना पैसों में एक नया नगर बस जाता।देश में एक ऐसा चौकीदार है जो चोर से कहता है कि चोरी करो।अपने को विकाश पुरुष कहने वाले क्षेत्र के सांसद का विकाश जमानियाँ विधानसभा में कही देखने को नही मिलता है।गाजीपुर-सैयदराजा मार्ग का फोरलेन बनाने का प्रस्ताव आज तक मूर्त रूप नही ले सका।पाँच वर्ष में गंगा पर बन रहा पुल पूरा नहीं हो पाया। जनसंख्या के दबाव को देखते हुये रेलवे ने ट्रेन में बोगियों की संख्या 18 से बढ़कर 24 कर दिया जिसके कारण प्लेटफ़ार्म की लम्बाई बढ़ाई जा रही है।इसी कार्य को विकाश कहा जा रहा है।क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अपेक्षाकृत ट्रेन का ठहराव नही दिया गया।जनता ट्रेन मॉगती रही लेकिन कुछ भी हासिल नही हो सका। खोखला विकाश का दंभ भरने वाले लोग चुनाव में वोट खरीदने का घिनौना कार्य कर रहे।ऐसे लोगो से सावधान रहने की आवश्यक्ता है।इस चुनाव में हाथी ही साइकिल है और साइकिल ही हाथी है इसलिए पूरे मनोयोग से गठबंधन के प्रत्याशी को जीता कर संसद में भेजने का कार्य करे ताकि आम-आवाम की तरक्की हो सके। जनसभा में पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह,एजाज खॉ,आसिफ खाँ,तबरेज खॉ,फकरे आलम खाँ,अकबर खाँ,इबरार खाँ,सादिक खाँ,शिवमुनी,मारूफ खाँ,सेराज खाँ,मुदसिर खाँ,पूर्व प्रधान जलाल खाँ,मौजूद अली खाँ,प्रमोद यादव, मिठ्ठू सिंह,अनिल यादव,गोल्डी सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्ष पूर्व प्रमुख अब्दुल कलाम व संचालक जितेन्द्र राम ने किया।