15 शौचालय को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश

15 शौचालय को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश

जमानियां। क्षेत्र के ढढनी रणवीरराय ग्राम सभा के इजरी गांव में सोमवार को खंड विकास अधिकारी नान्हू राम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों का अवचक निरीक्षण किया।

खंड विकास अधिकारी के गांव में पहुंचते ही हफरा तफरी मची गयी और ग्रामीण शिकायतों की पोटली के लिए उनके सामने खड़े हो गये। किसी को आवास न मिलने की समस्या तो किसी का नाम राशन कार्ड से कट गया। बीडीओं जमानियां नान्हू राम ने सभी को समझाया कि कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या रखने की बात कही और यथा संभव समस्या का निदान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गांव में बने करीब 20 शौचालयों की जांच की। जिसमें सभी शौचालय मानक के अनुरूप पाया गया। वही स्वाच्छ भारत मिशन के ब्लाक क्वाडिनेटर लकी सिंह गांव खडैचा में जा कर स्वच्छता का जायजा लिया और पायी गयी कर्मियों को दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने शौचालय के लिए प्रयोग किये जा रहे ईट‚ बालू आदि को सेम्पल के रूप में ब्लाक ले आये। इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि खडै़चा गांव में शौचालय निर्माण में कई कमियां पायी गयी है। जिसको दूरूस्त कराने को कहा गया है। कई शौचालय के छत नहीं पडे थे‚ तो कुछ शौचालय गड्ढे ही नदारत मिले‚ इस गांव के लगभग शौचालय के ऊंचायी कम पायी गयी है। जिस पर उन्होंने गांव के करीब 15 लाभार्थीयों को जल्द मानक को पूर्ण करने की बात कही। कहा कि मुख्य विकास अधिकारी और पंचायती राज अधिकारी के निर्देश पर लगातार जांच की जा रही है । साफ निर्देश है कि मानक के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।