प्रशिक्षण में 23 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित

प्रशिक्षण में 23 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम/द्वितीय/तृतीय) का द्वितीय प्रशिक्षण 12.05.2019 को दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक) पी0जी0कालेज,गोराबाजार गाजीपुर के कुल 25 निर्दिष्ट कक्षों में आयोजित किया गया।

जिसमें नामित मास्टर ट्रेनरो द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित सैद्यान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में विधान सभा सदर के मतदान कार्मिको तथा द्वितीय पाली विधान सभा मुहम्मदाबाद एवं जमानियॉ के मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुल 23 मतदान कार्मिको के अनुपस्थित रहे। आज तीन घंटो के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम आधा घंटा-मतदान पार्टियों का आपसी समन्वय/परिचय प्राप्त किया गया। द्वितीय आधा घंटा-मतदान कार्मिको को निर्वाचन प्रक्रिया का सैद्यान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। तृतीय आधा घंटा-प्रश्नोत्तर काल एवं जिज्ञासा समाधान हुआ। अवशेष डेढ़ घंटा में दो ई0वी0एम0/वीवीपैट पर दो मतदान पार्टी के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रथम एक साथ प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिक (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकरी-प्रथम) को अन्तिम डेढ़ घंटे में ई0वी0एम0/वीवीपैट व प्रशिक्षण के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक पृथक-पृथक स्वयं ई0वी0एम0/वीवीपैट को कनेक्ट करने, ईवीएम पर मॉक पोल करने, मॉक पोल के उपरान्त ईवीएम को क्लीयर करके संलग्न डमी मॉक पोल प्रमाण पत्र भरकर उसे मास्टर ट्रेनर को देने एंव अन्त में मतदान कार्मिको द्वारा सफलता पूर्वक ई0वी0एम0/वीवीपैट का प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण-पत्र मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिहस्ताक्षरितकिया गया।