दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के उसिया गांव में रविवार की दोपहर 12:30 बजे प्रधान प्रतिनिधि यूसुफ खां की गिरफ्तारी करने पहुंचे जमानियां क्षेत्राधिकारी कुलभुषण ओझा सहित सर्किल की पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों का सामना करना पड़ा।
प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव कर थाना की गाड़ी का शीशा तोड़ दिए।किसी तरह पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर प्रधान को लेकर भाग निकले।वही तेल लेकर दिलदारनगर से गहमर को जा रही यूपी 100 की गाड़ी को रोक कर हमला बोल दिए।गाड़ी में बैठे जवान किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।इसके बाद आक्रोशित युवक गाड़ी को लाठी डंडा से तोड़ कर सुखी नहर में फेंक दिए।वही डिटी पसेंजर ट्रेन को दो घंटा रोक दिया गया।हालांकि इस मामले के कोई जनहानि नहीं हुई ।प्रधान प्रतिनिधि यूसुफ खां की गिरफ्तारी की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।दोपहर 1:30 बजे सैकड़ों की सँख्या में आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए लाठी डंडा लेकर थाना रोड स्थित नहर पुलिय पर पहुंच कर दिलदारनगर भदौरा एवं स्टेशन मार्ग को पत्थर रख जाम कर दिए।भारी संख्या में भीड़ पहुँचने की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।सूचना पाकर उच्चाधिकारी हरकत में आ गए सर्किल सहित जनपद के अन्य थानों की फ़ोर्स को दिलदारनगर भेंजा गया।आक्रोशित ग्रामीण ग्राम प्रधान को छोड़ने की जिद्द पर अड़े रहे।हालांकि मामले की नजाकत को भांपते हुए सुहवल थाना में बैठाए गए प्रधान प्रतिनिधि यूसुफ खां को उच्चाधिकारियों ने दिलदारनगर थाना भेजवाया।इसके बाद दोपहर 3:30 बजे प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने छोड़ दिया।प्रधान प्रतिनिधि के पुलिस द्वारा छोड़ दिये जाने की सूचना पाकर ग्रामीण शांत हुए और प्रधान के पहुंचते ही उन्हें लेकर गांव को रवाना हो गए।तब जाकर पुलिस राहत की सांस ली।