पूरी रात विद्युत आपूर्ति बाधित,उपभोक्ता परेशान

पूरी रात विद्युत आपूर्ति बाधित,उपभोक्ता परेशान

गहमर। तहसील मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी खराबी के कारण पूरे रात बिजली आपूर्ति बाधित रही जिससे आम जनमानस सहित रोजेदारों को भीषण गर्मी और उमस में परेशान होना पड़ा। सुबह तक बिजली आपूर्ति शुरू नही होने से रोजेदारों को अंधेरे में सहरी करने को विवश होना पड़ा।
तहसील मुख्यालय एवं आसपास क्षेत्रों में रविवार रात्रि बिजली आपूर्ति ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा एवं पूरी रात गर्मी और उमस में बिताना पड़ा। भीषण गर्मी और रमजान माह होने के कारण क्षेत्र में बिजली आम जनमानस के लिए बेहद जरूरी हो गई है। जिसके लिए विभाग द्वारा शिफ्ट वाइज़ बिजली आपूर्ति की जा रही है। लेकिन रविवार की शाम 7 बजे के बाद बिजली कट जाने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी में जाग कर रात बितानी पड़ी। बिजली ना आने के कारण रोजेदारों को भी काफी दिक्कतो परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा खराबी दूर कर आपूर्ति शुरू नहीं करने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा।
इस बाबत एसडीओ दिलदारनगर ने बताया कि हाईटेंशन तार पर पेड़ की टहनी टूट के गिर जाने के कारण ब्रेकडाउन हो गया था। जिसे दुरुस्त कर सोमवार की सुबह से आपूर्ति शुरू करा दी गई है। रोजा का ख्याल रखा गया है। बिजली के कारण रोजेदारों एवं आम जनमानस को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।