अपने लाल का ग्रामवासियों ने किया सम्मान

अपने लाल का ग्रामवासियों ने किया सम्मान

जमानियाँ।क्षेत्र के ग्राम बरूइन स्थित हनुमान मंदिर के पास बुद्धवार को देर शाम गॉव के लाल ग्राम गौरव अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक(सी.बी.आई.)सुभाष रामरूप सिंह को ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व प्रधानाचार्य छेदी सिंह ने कहा कि आज हम ऐसे प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व को सम्मानित कर रहे हैं जिससे ग्राम गौरवान्वित है,इससे भावी पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यक्ता है।साहित्यकार राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हम अपने इस धरती के लाल से गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।जीवन में सफलता तभी प्राप्त होती है,जब व्यक्ति अपने लक्ष्य पर केन्द्रित हो व दृढ़ इच्छा शक्ति का स्वामी हो तथा निर्णय करने की उसमें क्षमता हो,साथ ही वह निर्णय के अनुसार कार्य करें और अपने आत्मविश्वास को मजबूत करे।इसी आत्मविश्वास,परिश्रम और लगन से श्री सिंह ने इस मुकाम को हासिल किया है।जिससे युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है।शिक्षक के०डी० सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि पारिवारिक संस्कार को रेखांकित किया है।उक्त अवसर पर प्रमोद सिंह , उमाशंकर सिंह , जयगोविन्द उपाध्याय , शोभनाथ सिंह , उपेन्द्र सिंह शिवजी , संसार सिंह , मुन्ना सिंह , दूधनाथ सिंह , राधाकृष्ण सिंह , मनोज पाण्डेय , बंटी तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता रामनगीना सिंह तथा संचालन हीरालाल उपाध्याय ने किया।