हमारी सरकार में माफियाओं और गुंडों के लिए कोई जगह नहीं-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हमारी सरकार में माफियाओं और गुंडों के लिए कोई जगह नहीं-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गहमर। कुछ लोग जाति का बहाना देकर चुनाव लड़ रहे हैं यह लोग देश को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने वाला काम कर रहे हैं। हमारी सरकार में माफियाओं और गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है हमारा लक्ष्य भय मुक्त शासन ही है। पूरे देश में किसी भी तरह की गुंडागर्दी या माफिया गिरी नहीं चलने दी जाएगी। यूपी से बंगाल तक हर जगह सिर्फ जनता मोदी ही मोदी कर रही है। इनका समर्थन देखकर साफ हो गया है इस बार भी पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार बनने जा रही है। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक बाहुल्य गांव गहमर के इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहाकि पीएम मोदी ने देश के किसानों के हर समस्याओं का समाधान किया बिना जाती के भेदभाव किये लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ पहुंचाया। कुंभ और योग को वैश्विक मान्यता भी दिलाई। देश की सुरक्षा और महिला सम्मान के लिए कई बड़े कदम उठाए गए आज दुनिया भर में भारत के ताकत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहा माना जा रहा है। मोदी के नाम से ही बड़े से बड़े आतंकवादीयो का पसीना छूट रहा है। गाजीपुर के गहमर की धरती पर आने का यह पहला मौका मिला है जिससे मैं सैनिकों को नमन कर सकूं।

वरिष्ठ नेता परीक्षित सिंह ने मुख्यमंत्री को गदा भेंट कर किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता परीक्षित सिंह ने मुख्यमंत्री को गदा भेंट कर स्वागत सम्मान किया। सभा के दौरान दर्जनों कार्यकर्ता अमित शाह और नरेंद्र मोदी के विशाल कटआउट के साथ मोदी के समर्थन में नारे लगाए। कार्यकर्ताओ ने योगी के मंच के आने के साथ ही जय श्री राम, और हर हर मोदी के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। कार्यक्रम खत्म होने तक लगातार मनोज सिन्हा और योगी आदित्यनाथ के समर्थन में लोग नारेबाजी करते रहे।

वोट नहीं आपसे कर्ज मांगने आया हूँ-मनोज सिन्हा

जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं आपसे वोट मांगने नहीं बल्कि कर्जा मांगने आया हूं और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं इस कर्ज की अदायगी मैं सूद सहित विकास कार्य करके आपको दूंगा । पिछली बार जो आपने स्नेह और आशीर्वाद दिया उस आशीर्वाद को मैंने अपने कार्यों के बदौलत आप पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास किया और इस बार भी मैं आप को भरोसा दिलाता हूं कि अगले 5 वर्षों में गाजीपुर विकास की एक नई इबारत लिखेगा।

मोहन राठौर ने गीत के माध्यम से विकास कार्यो को बताया

चुनावी सभा के शुरूआत में लोक गीत गायक मोहन राठौर ने भी अपनी आवाज की जादू से मनोज सिन्हा के समर्थन में लोगो से भाजपा के पक्ष में वोट करते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। मोहन राठौर ने अपनी गीतों के माध्यम से लोगो को नरेंद्र मोदी और मनोज सिन्हा के द्वारा कराए विकास कार्यो को बताया वहीं सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी पर भी कटाक्ष किया।

इस मौके पर एमएलसी केदारनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह बिट्टू, जमानिया विधायक सुनिता सिंह, डॉ संगीता बलवंत, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, रमाकांत सिंह, मुरली कुशवाहा, ग्राम प्रधान शिव शंकर सिंह, हरिओम सिंह, नरेंद्र नाथ सिंह, अरुण जायसवाल, नंदन सिंह, पिंटू सिंह, शकील खान, दिनेश अकेला, मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, भाजपा नेत्री माया सिंह, शिव प्रकाश सिंह आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चुनावी सभा में उमड़ा जन सैलाब

सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा के दौरान अपेक्षा से अत्यधिक लोगो का हुजूम उमड़ा था। लोगो को बैठने के लिए लगाए गए पंडाल के वावजूद लोगो का हुजूम इतना ज्यादा था कि पंडाल छोटा पड़ गया। महिलाओं सहित युवतियों की भारी संख्या भी योगी जी को सुनने और उन्हें देखने के लिए आतुर रही। मुख्यमंत्री को सुनने और देखने के लिए लोग कड़ी धूप के वावजूद मंच के आगे लगे बैरिकेडिंग के पास तक बैठे रहे।

चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक के यहाँ किया जलपान

सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में गुरुवार को इंटर कॉलेज मे आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय जमानिया विधायक सुनीता सिंह के आवास पर गए जहाँ जलपान के उपरांत वहाँ से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। उन्होंने विधायक सुनीता सिंह को कार्यक्रम के सफल आयोजन और क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहने के लिए सराहा।