मतदान सबसे बड़ा दान है-सीडीओ

मतदान सबसे बड़ा दान है-सीडीओ

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में शाह फैज पब्लिक स्कूल में स्वीप के माध्यम से रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता शपथ एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदान सबसे बड़ा दान है । इसे सभी त्योहारो से उपर स्थान देते हुए एक महात्यौहार के रूप में मनाए। हमे इसमें बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा दूसरो को मतदान के लिए प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होने कहा कि हमारी धरती बलिदानी है अगर हमारा जनपद बलिदान में आगे है तो हमे निश्चय रूप से मतदान मे भी आगे होना चाहिए। उन्होने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओ को मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में शपथ दिलाई तथा 19 मई 2019 बच्चे बाल हठ करे तथा मतदान के दिन कोई मतदाता न छूटे इसके लिए वो अपने-अपने परिवारो, गॉव , मुहल्ला ,पास -पड़ोस के घरो में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु संकल्पित किया। रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली शहर के महिला पीजी कालेज सहित विभिन्न मार्गाे से होती हुई उत्साह पूर्वक वापस शाह फैज पब्लिक स्कूल पहुची। रैली में बच्चे बडे उत्साह के साथ जागो जागो हे मतदाता -तुम भारत के भाग्य विधाता, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, जन-जन को बताना है-19 मई को वोट देने जाना है, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारो के साथ बढ रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, नदीम अदामी, प्रधानाचार्य तसमीन कोशरचरना, प्रवक्ता आमना हुसेन, स्वीप कोआर्डिनेटर डा0 अमित यादव, नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी सुभाष प्रसाद, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला परियोजना अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी लक्ष्मीशंकर, विजय सिंह, ब्रान्ड एम्बेसडर भोजपूरी गायक राकेश कुमार, सहित विद्यालय परिवार के अध्यापकगण तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक उपस्थित थे।