अतिक्रमण कर वाहन स्टेण्ड बना लिया

अतिक्रमण कर वाहन स्टेण्ड बना लिया

ज़मानिया। वाहन चालकों के मनमानी के चलते गरीब छोटे दुकान रोजी रोटी के लिये परेशान। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित एन एच 24 सड़क पटरी को बड़े वाहन चालकों द्वारा अतिक्रमण कर वाहन स्टेण्ड बना लिया है। जिसके चलते सड़क छोड़ कर पटरी पर से आवागमन करने वालों के साथ छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की समस्या गहराई चुकी है।

रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिये सड़क छोड़कर दुकान लगाने वालों को बीते शाम को स्थानीय अधिकारियों ने डंडा भांजकर दुकान हटाने की कार्यवाई की। जब कि सड़क पटरी छोड़कर दुकान लगाने वालों से आवागमन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नही रही। इसके बाद भी गरीबों की दुकान को हटा दी गयी। गरीब तबके दुकानदारों ने रोजी रोजगार की गम्भीर समस्या को लेकर कहा कि परिवार को जिलाने के लिये एन एच 24 सड़क पटरी को छोड़ कर दुकान को चलाते रहे। किसी भी राहगीर व आवागमन करने वालों को असुविधा नही रहा। सड़क पटरी को वाहन चालकों द्वारा सरेआम अतिक्रमण कर स्टेण्ड बना दिया गया है। सड़क पटरी से वाहनों को हटाने के वजाए छोटे दुकानदारो को परेशान किया जा रहा है। अधिकारियों के अड़ियल रवैए के चलते गरीब दुकानदारों को भूखों मारने के लिये कार्यवाई की गयी है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि सड़क पटरी से वाहनों को हटाने के लिये विभागीय स्तर पर कार्यवाई की जायेगी। सड़क पटरी पर की गयी अतिक्रमण को कत्तई बर्दास्त नही की जायेगी।