जमानियां। गुजरात के सूरत में शुक्रवार को एक चार मंजिला व्यवसायिक परिसर में भीषण आग लगने से 20 बच्चों की मौत को लेकर नगर पालिका क्षेत्र के राजपुर पोखरा मोहल्ला स्थित हीरो एजेन्सी पर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें दमकल विभाग एवं मारे गये बच्चों को लेकर चर्चा की गयी।
बैठक में सुनिल कुमार निगम ने शाेक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना में प्रशासन की लापरवाही है। यदि समय रहते दमकल पहुंच जाती और बचाव कार्य करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नही होती। वही उन्होंने क्षेत्र के सैदाबाद में बन रहे दमकल विभाग के सब स्टेशन को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भी आग लगने की घटना बड़ी है और दमकल की गाडी न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वर्ष कई पशु और एक व्यक्ति आग में जल कर दम तोड चुके है। दमकल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तब ही इस प्रकार की घटना को रोका जा सकता है। बैठक के आखिर में गुजरात के सूरत में हुए 20 बच्चों की मौत पर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर अफजाल मंसूरी, दुलारचंद, फिरोज अंसारी, अजाज शाह, नौशाद अंसारी, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।