गहमर। भदौरा बाज़ार एक बार पुनः बिजली कटौती से जूझ रहा है। सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा आये दिन किसी न किसी बहाने बिजली कटौती के कारण लोगो की परेशान होना पड़ रहा है। अनियमित कटौती गर्मी में मुसीबत बन गई हैं।शिकायत के वावजूद कोई असर नही है समस्या जस की तस बनी हुई हैं। बुधवार देर रात आयी लाइट मध्य रात्री से कटी हुई है। जिससे गर्मी और उमस से लोगो का जीना मुहाल हो गया है।
स्थानीय बाजार में बिजली आपूर्ति के लिए दो ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लेकिन इनको सप्लाई देने के लिए लगे हाईटेंशन तार अति जर्जर है जिससे आये दिन तार की शार्ट सर्किट से तार टूट कर गिरते रहते हैं और बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ ही दुर्घटना का कारण बनते है। कई बार सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को मरम्मत करने को कहा गया लेकिन वह भी औपचारिक मरम्मत कर इति श्री कर लेते हैं। लोगो का कहना है कि बिजली कर्मचारियों के लिए यह अपनी जेब गर्म करने का जरिया बन गया है। लेकिन इस बीच भीषण गर्मी और उमस के कारण लोगो का जीना मुहाल हो गया है। लोगो का कहना है कि लोक सभा चुनाव से पूर्व पूरे क्षेत्र में करीब बीस घण्टे से ऊपर ही बिजली मिलती थी लेकिन चुनाव बीतने के बाद यह पुनः अपने पुराने रूटीन में हो गई है जिसके आने का न कोई टाइम है और न जाने का कोई रोस्टर और सबसे बड़ी बात तो यह कि सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत के लिए फ़ोन करने पर उनका फ़ोन तक नही रिसिव होता ऐसे में उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस करता है। बुधवार देर रात बिजली आई लेकिन कुछ घण्टो बाद ही यूनियन बैंक नहर के पास हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने के कारण पूरी रात आपूर्ति बाधित रही। इस बाबत एसडीओ दिलदारनगर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ।